कानून और व्यवस्था पर कलंक साबित हो रहा है प्रशासन, सरेआम किसान के हाथ से रूपए का थैला लेकर भागे बदमाश - गुना समाचार

Sponser

कानून और व्यवस्था पर कलंक साबित हो रहा है प्रशासन, सरेआम किसान के हाथ से रूपए का थैला लेकर भागे बदमाश

गुना समाचार। दिनोंदिन एक बाद एक सरेआम चोरी और डकैत की वारदात सामने आ रही हैं जो कि कानून और व्यवस्था की धज्जियां उड़ा रही है,प्रशासन की सुस्ती के चलते एक बार फिर शहर में किसान के हाथ से 268000 के रूपए के थैला चोरी होने की वारदात सामने आई है।

पुलिस में दर्ज कराई रिपोर्ट के अनुसार,फरियादी गुलाब सिंह रघुवंशी उर्फ गोलू पुत्र ओमप्रकाश रघुवंशी उम्र 30 वर्ष नि. बांसखेडी म्याना जिला गुना ने बताया कि मैं दोपहर में अपनी फसल मसूर बेचने दो ट्रेक्टर ट्राली में भरकर नानाखेडी गल्ला मंडी गुना आया था, कल रात्रि में नानाखेडी गल्ला मंडी गुना में विश्राम किया । आज मेरी मसूर नानाखेडी गल्ला मंडी में 272130/- रूपये की बिकी, जिसमें से 4130 रूपये मैने अपने खर्चे के लिये निकाल लिये थे, शेष 268000/- रूपये जिसमें 500- 500 के नोट की 4 गड्डी, 100- 100 के नोट की 6 गड्डी , 500- 500 के 16 नोटों को अपने मूंगिया रंग के थैले में रखकर दोपहर करीब 3.00 बजे नानाखेडी गल्ला मंडी से निकलकर टेलीफोन एक्सचेंज के पास एबी रोड गुना पर सडक के किनारे ट्रेक्टर ट्राली खडी करके पैसे रखे थैले को ट्रेक्टर के मडगार्ड पर रखकर टाँयलेट करने के लिये उतरा, टाँयलेट करने के बाद जब मैं ट्रेक्टर पर बैठा तो मैने देखा कि मेरा रूपयों से भरा थैला रखे हुये स्थान ट्रेक्टर के मडगार्ड पर नही था। मैने आसपास काफी तलाश किया, जो नही मिला, कोई अज्ञात चोर मेरे 268000/- रूपये रखे थैले को चोरी कर ले गया है ।


इस घटना से पूर्व भी एक किसान का इसी प्रकार का रूपये से भरा थैला चोरी हो चुका है जिसके आरोपी आज तक पुलिस नहीं पकड़ पाई।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.